नई दिल्ली, OMICRON: देश में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का ये नया वैरिएंट कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। तमिलनाडु में एक केस मिला है जबकि पश्चिम बंगाल में एक 7 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नये केस मिले हैं. […]
देश में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना का ये नया वैरिएंट कई राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। तमिलनाडु में एक केस मिला है जबकि पश्चिम बंगाल में एक 7 साल का बच्चा संक्रमित पाया गया है. महाराष्ट्र और केरल में 4-4 नये केस मिले हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है वहीं राजस्थान में 17 जबकि देश की राजधानी में अब तक 6 केस मिले हैं. ओमिक्रोन संक्रमितो के आंकड़े तेजी से बढ़े है, महाराष्ट्र और केरल में बीते बुधवार को ओमिक्रोन के 4-4 नए मरीज मिले हैं थे, इसके साथ ही देश में अब तक ओमिक्रॉन के 73 केस सामने आ चुके हैं।
बता दें कि देश में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में मिले चार नए रोगियों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं। सभी संक्रमितों की आयु 16 से 67 साल के बीच है। सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं और इनमें से तीनों का वैक्सीनेशन हो चुका है।