नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2,827 नए कोरोना मामलें दर्ज हुए हैं. ये बुधवार को आए आंकड़े से 2.4 फीसदी कम है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि अभी फिलहाल देश में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 19,067 हैं. पिछले 24 घंटों में 3,230 लोगों ने कोरोना को मात दी हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में रिकवरी रेट 98.74% है. अब तक कुल 42,570,165 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।
भारत में वैक्सीनेशन अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 14,85,292 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है. अब तक पूरे देश 1,90,83,96,788 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं, अब तक भारत में कुल 43,113,413 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही इस वायरस से अभी तक 524,181 लोगों की मौत हुई है।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार कुछ दिनों से धीमी हुई है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 970 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. अभी फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,202 हैं।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…