नई दिल्ली। देश में कोरोना वारयस से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार कमी के बाद भी मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,550 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है. वहीं 27 लोगों की इस वायरस से जान गई है। फिलहाल देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,317 है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना से 5.24,241 लोगों की जान गई है. इस दौरान 4,25,82,243 लोगों ने महामारी को मात दी है. बता दें कि अब भारत में रिकवरी दर 98.74 फीसदी हो गई है।
देश में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 191.37 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 3,10,218 वैक्सीन डोज लगाई गईं है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 784 लोग कोरोना से ठीक हुए और 3 लोगों की मौत हुई. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,762 है।
गौरतलब है कि कल देश में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 13 लोगों की वायरस से मौत हुई थी. राजधानी दिल्ली में 673 नए कोविड केस सामने आए थे और 4 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी।
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…