अहमदाबाद। कोरोना के नए एक्सई वेरिएंट (XE Variants) ने अब महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी दस्तक दे दी है. आज राज्य में एक व्यक्ति के इस नए वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में XM वैरिएंट के भी एक मामले का पता चला है. बता दे कि कोरोना का एक्सई वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) की तुलना में ज्यादा संक्रामक और घातक है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक्सई वेरिएंट (XE Variants) से संक्रमित व्यक्ति 13 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. हालांकि कुछ दिनों के अंदर उनकी हालत में सुधार आना शुरू हो गया था. लेकिन इसके बाद जब उनके नमूने को जांच को लिए भेजा गया तो तब पता चला कि वो कोरोना के नए वैरिएंट एक्सई से संक्रमित थे।
बता दे कि देश में कोरोना के एक्सई वेरिएंट का पहला मामला आर्थिक राजधानी मुंबई में आया था. बृहन्मुंबई नगर पालिका (Brihanmumbai Municipality) के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए इस नए वैरिएंट की पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में 11वें बैच के 376 नमूनों की सीक्वेंसिंग के बाद हुई. विशेषज्ञों (Experts) की माने तो ये नया वैरिएंट ओमिक्रान की तुलना में 10 गुना ज्यादा संक्रामक है. गौरतलब है कि इसका पहला केस ब्रिटेन (Britain) में आया था।
केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (XE Variants) के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central government) ने पांच राज्यों को चेतावनी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मिजोरम सरकार को चिठ्ठी लिख कर चेतावनी दी है. स्वास्थ्य सचिव ने चिठ्ठी में राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटर चला रही एक लड़की अचानक अपना…
यह बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, हालांकि कुछ…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…