देश में कोरोना Corona का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इस बार बंगाल रणजी टीम Bengal Ranji team वायरस की चपेट में आ गई है। सूत्रों के अनुसार टीम के कुल सात सदस्य, 6 खिलाड़ी और सहायक कोच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस खबर से टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए बंगाल क्रिकेट संघ CAB इस संबंध में हर तरह की सावधानियां बरत रहा है।
सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए संघ ने सुरक्षा उपाय के तौर पर बंगाल के सभी क्रिकेटरों के RT-PCR टेस्ट करवाए थे। जांच में कुछ खिलाड़ियों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये 6 खिलाड़ी सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुरजीत यादव हैं। इनके अलावा टीम के सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। गौरतलब है कि ये सातों सदस्य रविवार को साल्ट लेक में खेले गए एक अभ्यास मैच में मोजूद थे। फिलहाल इन सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है।
रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगामी 13 जनवरी से होना है। लेकिन उससे पहले ही एक टीम में कोरोना के इतने केस मिलने के बाद अब टूर्नामेंट पर संशय गहरा गया है। BCCI घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन पर पुर्नविचार करेगा। घटनाक्रम के सामने आने के बाद CAB ने सभी स्थानीय टूर्नामेंट्स को रोकने का फैसला किया है। साथ ही मंगलवार को टॉप अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलायी गई है जो कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेगी।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को राज्य में कुल 6153 मामले सामने आए थे जिनमें से अकेले कोलकाता से ही 3194 मामले थे। फिलहाल राज्य में आज से 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरु हो चुका है। सीएबी ने भी 15 से 18 वर्ष के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने का फैसला किया है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना…
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को भाजपा सांसदों पर तीखा हमला…
आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर गुजरात में देखने…
400 से ऊपर AQI बहुत खराब स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर हो सकता…