नई दिल्ली। इंडोनेशिया के शहर बाली में 15 और 16 नवंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस बैठक में दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता हिस्सा लेंगे और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज इंडोनेशिया रवाना हो गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी बाली दौरा तीन दिनों का होगा। जी-20 समूह की बैठक के दौरान वह स्वास्थ्य, कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के उबरने और ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर भारत के दृष्टिकोण को रखेंगे। पीएम मोदी बाली में 20 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया दौरे को लेकर भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया है कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के इतर कई नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। जिसमें राष्ट्रपति बाइडेन और ऋषि सुनक शामिल हैं। अभी यह तय नहीं है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी मुलाकात होगी या नहीं।
जी-20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है, जिसकी स्थापना साल 1999 में हुई थी। इसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है। इसके सदस्य देशों की दुनिया की जीडीपी में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसमें 75 फीसदी दुनिया का ट्रेड भी शामिल है। इसके साथ ही दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या इन देशों में रहती है।
बता दें कि जी-20 समूह में 20 देश शामिल हैं। इसमें दुनिया के विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। 19 देशों में भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।
2023 में जी-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा। अगले साल नई दिल्ली में यह 18वां शिखर सम्मेलन होगा। इस साल इंडोनेशिया में जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद भारत की इसकी अध्यक्षता सौंपी जाएगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…