नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। केन्द्रीय एजेंसी ने अब एक बार फिर से कांग्रेस नेता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस पूछताछ के खिलाफ काफी गुस्से में हैं। वे तीन दिन से लगातार सड़को पर उतरकर सत्याग्रह कर रहे है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनके सत्याग्रह को दबाने के लिए केंद्र के इशारे पर दिल्ली पुलिस काम कर रही है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल की पूछताछ को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय अपना काम करेगी, राहुल गांधी कानून का पूरा सम्मान कर रहे हैं और पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने आतंक मचाया हुआ है। कांग्रेस के लोगों को पार्टी दफ्तर में आने से रोकने वाली पुलिस कौन होती है। जानकारी के मुताबिक अब इस मामले में कांग्रेस नेता गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर शिकायत भी कर सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि बुधवार को पार्टी मुख्यालय के अंदर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने घुसकर वहां मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। इसी पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी देशभर में राजभवनों का घेराव करने वाली है।
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सुबह 11.30 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव करेंगे। कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुबह 11 बजे राजभवन का घेराव शुरु होगा। इसके अलावा राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजधानी जयपुर में सुबह 10 बजे राजभवन का घेराव होगा। जम्मू में सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में राजभवन का घेराव होगा।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीन दिन पूछताछ कर चुकी है। सबसे पहले सोमवार को 8 घंटे, इसके बाद मंगलवार को 9 घंटे और बुधवार को 10 घंटे पूछताछ हुई। अब ईडी ने कांग्रेस नेता को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…