सोनिया गांधी को तेलंगाना से चुनाव लड़ा दक्षिण साधना चाहती है कांग्रेस, प्रियंका रायबरेली में होंगी चेहरा?

हैदराबाद/नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच तेलंगाना कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास किया है. इस प्रस्ताव में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की गई है कि वे तेलंगाना की मेडक सीट से चुनाव लड़ें. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा हो […]

Advertisement
सोनिया गांधी को तेलंगाना से चुनाव लड़ा दक्षिण साधना चाहती है कांग्रेस, प्रियंका रायबरेली में होंगी चेहरा?

Vaibhav Mishra

  • January 5, 2024 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

हैदराबाद/नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच तेलंगाना कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास किया है. इस प्रस्ताव में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की गई है कि वे तेलंगाना की मेडक सीट से चुनाव लड़ें. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि सोनिया गांधी अपनी परपंरागत रायबरेली की सीट छोड़ सकती हैं.

सास की सीट से लड़ेंगी चुनाव?

अटकलें है कि सोनिया गांधी तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि इस संसदीय सीट से सोनिया की सास और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव लड़ चुकी हैं. कांग्रेस नेता मधु याक्षी गौड़ ने बताया कि हमने प्रस्ताव पास किया है कि सोनिया गांधी तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ें. उनके यहां से चुनाव लड़ने से कांग्रेस को पूरे दक्षिण भारत में फायदा होगा.

(सोनिया गांधी-इंदिरा गांधी)

(सोनिया गांधी-इंदिरा गांधी)

चार बार से रायबरेली से हैं सांसद

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्तमान में रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद है. रायबरेली कांग्रेस का पुराना गढ़ है. सोनिया यहां से लगातार चार बार से सांसद हैं. उन्हें हर संसदीय चुनाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं. इतिहास की बात करें तो यूपी की रायबरेली सीट पर पिछले 72 साल में 66 साल तक कांग्रेस का कब्जा रहा है.

प्रियंका लड़ेंगी रायबरेली से चुनाव?

तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव पास करने के बाद अब माना जा रहा है कि सोनिया गांधी रायबरेली की सीट छोड़ सकती है. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अपनी मां की सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं. प्रियंका के रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने हाल ही में एक बयान दिया था. अजय ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से यूपी की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की थी. मालूम हो कि राहुल अभी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं.

यह भी पढ़ें-

Loksabha Election: क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? सोनिया गांधी के सामने उद्धव ने रखी नई मांग

Advertisement