नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों में भले ही कांग्रेस के हाथ निराशा लगी हो लेकिन 5 राज्यों के उपचुनाव के नतीजे उसके हौसले बुलंद कर रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर पिछले 27 साल से भाजपा का कब्ज़ा रहा है जो अब कांग्रेस ने ख़त्म कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस तमिलनाडु में भी जीत दर्ज़ करने में कामयाब साबित हुई है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी डेढ़ साल के बाद कांग्रेस अपना खाता खोल पाई है.
गौरतलब है कि आज(2 मार्च) देश के पांच राज्यों में छह सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को तीन राज्यों में जीत हासिल हुई है. जिन सीटों के परिणाम आए हैं उनमें महाराष्ट्र की कस्बा पेठ, चिंचवाड़, बंगाल की सागरदिघी, झारखंड के रायगढ़, तमिलनाडु की इरोड, अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट शामिल हैं. पांच राज्यों की छह सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा है. दूसरी ओर कांग्रेस को इन उपचुनावों में बड़ा फायदा मिला है.
महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर कांग्रेस ने अब जीत हासिल की है. पिछेल 27 सालों से भाजपा इस सीट पर जीतती आई है. बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच इस बार कस्बा पेठ सीट पर मुकाबला था. जहां कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर इस सीट से जीत गए हैं. भाजपा को 1995 के बाद इस सीट से हार मिली है. इतना ही नहीं भाजपा की इस हार से कांग्रेस के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. आदित्य ठाकरे ने इसे महाविकास अघाड़ी की जीत करार दिया है. इस जीत ने कांग्रेस के हौसले अब और भी बुलंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र की जनता ने देखा है जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई.’
दूसरी ओर महाराष्ट्र की चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत हुई है. चिंचवाड़ में भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप ने एनसीपी के नाना काटे को मात दी है. भले ही भाजपा एक सीट बचाने में कामयाब हुई हो लेकिन कस्बा पेठ सीट हारना उसके लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
तमिलनाडु की इरोड पूर्व सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन AIADMK ने जीत हासिल की है. बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस सीट पर कांग्रेस की जीत को लेकर दावा किया था. डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का फायदा अब कांग्रेस को मिला है.
पश्चिम बंगाल की सागरदिघी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इस सीट पर टीएमसी नेता सुब्रत साहा के निधन के चलते उपचुनाव हुआ. यहां से टीएमसी ने देबाशीष बनर्जी, बीजेपी ने दिलीप साहा और कांग्रेस ने बायरन बिस्वास चुनावी मैदान में उतरे थे. इसके साथ ही कांग्रेस ने यह सीट टीएमसी से छीन ली और कांग्रेस के बायरन बिस्वास ने टीएमसी के देबाशीष बनर्जी को करारी मात दी हैं.
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर स्थित तवांग जिले की लुमला सीट पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज़ की है. जहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक जंबे ताशी की पत्नी शेरिंग हामु के सामने कोई भी अन्य प्रतिनिधि ना होने के कारण जीत मिली.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…