नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई […]
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में लिखा है कि सीबाआई या अन्य किसी कानून प्रवर्तन एजेंसी तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलताओं की जवाबदेही नहीं तय सकती है. इसके साथ ही सीबीआई के पास रेलवे सुरक्षा, सिग्नलिंग और रखरखाव की तकनीकी विशेषज्ञता का भी अभाव है.
Congress President Mallikarjun Kharge writes a letter to Prime Minister Narendra Modi regarding the Balasore train accident. pic.twitter.com/rtc2oLOXoC
— ANI (@ANI) June 5, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने बालासोर की रेल दुर्घटना को इतिहास की सबसे खराब दुर्घटना बताते हुए कहा कि रेलवे को अधिक प्रभावी, उन्नत और कुशल बनाने के बजाय आज इसके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने सीएजी की उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि 2017-18 और 2020-21 के बीच पूरे देश में चार में करीब 3 दुर्घटनाएं ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण हुई है. उन्होंने अपने पत्र में पूछा है कि इन गंभीर रेड फ्लैग्स को क्यों इग्नोर किया गया?
खड़गे ने यह भी सवाल पूछा कि भारतीय रेलवे में इस वक्त 3 लाख से अधिक पद खाली क्यों हैं? उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदों के मामले में भी उदासीनता और लापरवाही की वही कहानी है, जहां पर प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट कमेटी दोनों नियुक्ति में अहम भूमिका निभाते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 9 सालों में इतनी बड़ी संख्या में खाली पदों को क्यों नहीं भरा गया है?
Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे में गयी है 275 लोगों की जान, आंकड़े गिनने में हुई लापरवाही
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
Balasore Train Accident: लापरवाही के चलते हुई दुर्घटना , तेजस्वी यादव का ट्रेन हादसे पर आया बयान