September 28, 2024
  • होम
  • top news
  • कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर होंगे कांग्रेस नेता यूटी खादर, आज दाखिल करेंगे नामांकन
कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर होंगे कांग्रेस नेता यूटी खादर, आज दाखिल करेंगे नामांकन

कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर होंगे कांग्रेस नेता यूटी खादर, आज दाखिल करेंगे नामांकन

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस की नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा के स्पीकर के नाम का भी ऐलान हो गया है. कांग्रेस नेता यूटी खादर को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के रुप में नामित किया गया है. खादर राज्य के सबसे अनुभवी विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. उन्होंने इस बार लगातार पांचवी बार विधानसभा चुनाव जीता है. बताया जा रहा है कि आज यूटी खादर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

पिछली विधानसभा में उप विपक्षी नेता थे खादर

बता दें कि, कांग्रेस नेता यूटी खादर पिछली विधानसभा में उप विपक्षी नेता थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कन्नड़ जिले के मैंगलोर निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की है. विधानसभा स्पीकर पद के लिए उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की औपचारिकता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार करेंगे.

20 मई को हुआ नई सरकार का शपथ कार्यक्रम

गौरतलब है कि, बीते 20 मई को बेंगलुरु में राज्य की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री और 8 अन्य कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. कांतीवारा स्टेडियम में हुए इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के बड़े विपक्षी नेताओं ने शिरकत की, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शामिल रहे. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों ने समारोह में शामिल हुए.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन