जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में हुई परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल हुए जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए राजस्थान की जनता ने बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस ने पिछले पांच साल में जिस तरह की […]
जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में हुई परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल हुए जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए राजस्थान की जनता ने बिगुल फूंक दिया है. कांग्रेस ने पिछले पांच साल में जिस तरह की सरकार चलाई है वो 0 नंबर पाने की हकदार है.
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि गहलोत सरकार को हटाने और बीजेपी को वापस लाने का फैसला राजस्थान के लोगों ने किया है. मैं राजस्थान में साफ देख पा रहा हूं कि अब परिवर्तन होकर रहेगा. संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में जयपुर आया हूं जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है. कोई भी जहां तक नहीं पहुंच पाया, भारत चांद की उस दक्षिणी छोर तक पहुंच गया है. भारत के इस पराक्रम ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.
महिला आरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है. चांद पर हमारा चंद्रयान पहुंचा जहां अब तक कोई भी देश नहीं पहुंच पाया. भाजपा ने नए संसद भवन में पहला काम माता और बहनों को समर्पित किया और कई दशकों से अटके हुए महिला आरक्षण बिल को आपके वोट की ताकत से यह अधिकार मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ‘मैंने कुछ नहीं किया मैंने, बस आपकी सेवा की गारंटी दी और मैंने यह गारंटी पूरी कर दी है.’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रही है. यह काम वह 30 साल पहले कर सकती थी लेकिन कांग्रेस ये चाहती ही नहीं थी. उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को आज भी मन से समर्थन नहीं दिया। कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी आप सभी बहनों की वजह से सीधी लाइन में आये हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इतने बड़े फैसले को भी वो (विपक्ष) भटकाने में लगे हैं और तरह तरह से लोगों को गुमराह कर रहे हैं.