कालाबुरागी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल […]
कालाबुरागी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में इस समय सियासी पारा हाई है जहां दक्षिण भारत में कर्नाटक इकलौता भाजपा शासित राज्य होने की वजह से इस चुनाव पर पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. इस समय कांग्रेस से लेकर भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है.
#KarnatakaAssemblyElections2023 | PM Modi is like a 'poisonous snake', you might think it’s poison or not. If you lick it, you’re dead…: Congress chief Mallikarjun Kharge in Kalaburagi pic.twitter.com/Bqi7zVFnO9
— ANI (@ANI) April 27, 2023
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कालाबुरागी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं…’
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.