कांग्रेस(Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी और बीजेपी पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उसे विनाशकारी करार दिया। केवल इतना ही नहीं, चिदंबरम ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने और चुनाव जीतने के लिए सरकार ने धर्म का सहारा लिया है। चिदंबरम ने कहा कि देश को बचाने का एकमात्र तरीका हर चुनाव में मोदी को हराना है।
गुरुवार को कांग्रेस की असम इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार के शासन में देश तेजी से नीचे गिर रहा है। जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्हेंं किसी भी चीज -अपनी पार्टी, सांसदों, मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रपति, न्यायाधीशों, यहाँ तक की भगवान का भी कोई डर नहीं है। उन्हें डर है तो केवल चुनाव हारने का।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार साल 2014 से अब तक हर स्तर पर फेल रही है। विशेषकर नोटबंदी और कृषि कानून लाने का फैसला तो बेहद गलत साबित हुए हैं। सरकार के पास गरीबों के लिए कोई पैसा नहीं है, जबकि शीर्ष कारोबारियों के लाखों करोड़ों के ऋण माफ कर दिए गए। चिदंबरम ने मोदी सरकार को घेरते हुए आगे कहा कि मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक अधिकारों के मामले में वैश्विक स्तर पर देश की छवि को बट्टा लगा है। हमें आज चीन से खतरा है। कश्मीर में युवा आतंकवाद की ओर लौट रहे हैं और अर्थव्यवस्था गिर रही है। उन्होंने सरकार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें:
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…