बेंगलुरु। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया 20 मई को बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ डीके शिवकुमार समेत कई अन्य कांग्रेसी विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में है. इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए कांग्रेस विपक्षी दलों के एकजुटता का संदेश देना भी देना चाहती है, ऐसे में पार्टी ने देश के बड़े विपक्षी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होना का न्योता भेजा है. आमंत्रित नेताओं की सूची में कई कांग्रेस विरोधी लीडर्स का नाम भी है, वहीं कुछ बड़े नाम लिस्ट से गायब हैं.
– झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
– पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
– सीपीआई के महासचिव डी राजा
– बिहार के सीएम नीतीश कुमार
– बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
– तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
– सीपीआई (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी
– बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
– अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन
– एनसीपी प्रमुख शरद पवार
– महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
– आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी
– तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर
– केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया. वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले सीएम होंगे, उनके साथ डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवकुमार लोकसभा चुनाव के अंत तक कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख बने रहेंगे. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई जाएगी.
गौरतलब है कि, 13 मई को आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की. पार्टी को 224 में से 135 सीटें मिलीं. इसके बाद रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस आलाकमान यानी खड़गे और गांधी परिवार ने कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के रुप में सिद्धारमैया नाम तय किया. इसके बाद देर रात बेंगलुरु में हुई विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया नेता चुन लिए गए.
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…