CNG Rates: नई दिल्ली, देशभर में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है। सड़क पर चलने से लेकर रसोई गैस में खान-पान तक सब मंहगा हो गया है। आज एक बार फिर राजधनी दिल्ली में नेचुरल गैस सीएनजी (CNG Rates) के दाम बढ़ गए है और ये 2.5 रुपये महंगी हो गई है। दिल्ली में आज […]
नई दिल्ली, देशभर में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है। सड़क पर चलने से लेकर रसोई गैस में खान-पान तक सब मंहगा हो गया है। आज एक बार फिर राजधनी दिल्ली में नेचुरल गैस सीएनजी (CNG Rates) के दाम बढ़ गए है और ये 2.5 रुपये महंगी हो गई है। दिल्ली में आज 1 किलो सीएनजी की कीमत 69.11 रुपये है. इससे पहले 4 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले चार दिनों में सीएनजी के दाम में 5 रुपये का इजाफा जो रहा है।
राजधानी दिल्ली- 69.11 रुपये प्रति किलो
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 71.67 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली – 76.34 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम- 77.44 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल-77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किलो
अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किलो
मेट्रो शहरो में लोग पहले ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की वजह से परेशान थे, लेकिन 1 अप्रैल के बाद जो झटका उन्हें नेचुरल गैस सीएनजी ने दिया है, उससे लोग सतके में आ गए है। क्योंकि मात्र एक हफ्ते में सीएनजी के दाम में 9 रुपये 60 पैसे का इजाफा हुआ है।