Advertisement

महाराष्ट्र सियासी संकट : सीएम ठाकरे का बागी विधायकों को इमोशनल मैसेज- मुझे आपकी चिंता है

मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिंदे गुट के रूठे विधायकों को मनाने के लिए अब शिवसेना तमाम प्रयास करते नज़र आ रही है. जहां अब सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं के नाम एक भावुक संदेश दिया है. उन्होंने इस संदेश को बागी विधायकों के नाम जारी करते हुए कहा, “परिवार के […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : सीएम ठाकरे का बागी विधायकों को इमोशनल मैसेज- मुझे आपकी चिंता है
  • June 28, 2022 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिंदे गुट के रूठे विधायकों को मनाने के लिए अब शिवसेना तमाम प्रयास करते नज़र आ रही है. जहां अब सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी नेताओं के नाम एक भावुक संदेश दिया है. उन्होंने इस संदेश को बागी विधायकों के नाम जारी करते हुए कहा, “परिवार के मुखिया के नाते मुझे आप लोगों की फ़िक्र है. आप लोगों को पिछले कुछ दिनों से कैद कर असम के गुवाहाटी में रखा गया है. आप लोगों के बारे में रोज कोई न कोई नई जानकारी मेरे सामने आ रही है. जहां उन्होंने विधायकों के उनसे संपर्क में होंने की भी बात की. उन्होंने कहा, आप में से कई विधायक मेरे संपर्क में हैं. मैं जनता हूं कि आप लोग अभी भी दिल से शिवसेना के साथ हैं.

कभी भी पलट सकती है सियासत

बता दें, महाराष्ट्र का सियासी बवाल आज कोई भी नया मोड़ ले सकता है. जहां एक ओर शिंदे गुट जल्द ही राज्यपाल के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है तो वहीँ भाजपा भी इस पूरे संकट के बीच सक्रिय देखी जा सकती है. वेट एंड वॉच की भूमिका वाली भाजपा के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचे हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद भाजपा जल्द ही कोई फैसला लेने वाली है.

हो सकता है शिंदे-भाजपा गठबंधन

एकनाथ शिंदे के बागी विधायक, भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. जहां बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. शिंदे गुट के सभी विधायकों में से 8 को कैबिनेट मंत्री और 5 को MoS का दर्ज़ा भी दिया जा सकता है. जहां इस समीकरण के बनने पर 29 कैबिनेट मंत्री बीजेपी के होंगे.

बता दें, शिंदे गुट के साथ इस समय मौजूदा शिवसेना सरकार के 8 मंत्री हैं. ऐसे में शिंदे गुट वही मंत्रालय चाहेगा है जो कि विधायकों के पास पहले से थे. क्योंकि पिछले एक महीने में लिये गए सभी फैसलों को उद्धव सरकार द्वारा रोक दिया गया है. एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जो निर्दलीय विधायक बागी गुट के साथ आए हैं उन्हें भाजपा कोटे में से मंत्री बनाया जाए.

किनको मंत्री बनाया जा सकता है?

एकनाथ शिंदे + दादा भुसे + गुलाबराव पाटिल + संदीपन भुमरे + उदय सामंत + शंभूराज देसाई + अब्दुल सत्तार + राजेंद्र पाटिल येद्रावकर + बच्चू कडू (प्रहार जनशक्ति)

नए नाम- दीपक केसरकर + प्रकाश आबिदकर + संजय रायमूलकर + संजय शिरसाठ

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement