नूंह और मेवात हिंसा पर मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया 'हरियाणा एक- हरियाणवी एक' का नारा

मेवात: सोमवार को हरियाणा के सोहना, मेवात और नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. जहां सीएम खट्टर ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने सभी पक्षकारों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, सभी विषय को बातचीत और संवाद से हल किया जा सकता है. मुख्यमंत्री खटटर ने आगे ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ का नारा देते हुए कहा, प्रदेश और समाज के हित में सभी नागरिक योगदान दें.

"Today's incident is unfortunate, I appeal to all the people to maintain peace in the state. The guilty will not be spared at any cost, strictest action will be taken against them," tweets Haryana CM Manohar Lal Khattar on Nuh incident.

(File Pic) pic.twitter.com/ogirCiGbwf

— ANI (@ANI) July 31, 2023

 

मोनू मानेसर का नाम आया सामने

गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात, नूंह और सोहना में सोमवार को जमकर बवाल हुआ. जहां शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया वहीं कई लोगो के घायल होने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से हजारों की तादाद में लोग आपस में भिड़ गए जिस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इस हिंसा को लेकर मोनू मानेसर का नाम सामने आया है जो इसी साल जनवरी महीने में हुए नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी है.

गाड़ी में दिखाई दी तलवार

बताया जा रहा है कि मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. वहीं इस हिंसा में नासिर-जुनैद हत्याकांड में वांटेड मोनू मानेसर का नाम सामने आया है. मोनू ने पहले ही अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उसने बताया था कि वह मेवात आएगा. वीडियो सामने आने के बाद गाँववालों ने भी मोनू के खिलाफ प्रदर्शन किया था. ऐसे में ये साफ़ था कि आज मेवात का माहौल बिगड़ सकता है लेकिन फिर भी पुलिस की सुस्त कार्रवाई देखी गई. इस दौरान पथराव के अलावा कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया गया है. मेवात में हुई हिँसा के बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक गाड़ी में तलवारें रखी दिख रही हैं.

वाहनों को बनाया निशाना

क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्माया हुआ था जिसके बाद शोभा यात्रा पर मोनू मानेसर और उसके साथियों ने कथित तौर पर दखल दी है. इसी क्रम में सोमवार को नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ है. बताया जा रहा है कि बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की भी घटनाए हुई हैं. हंगामे के बीच कई सरकारी वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की गई है और कई निजी वाहनों को भी उन्मादी भीड़ ने निशाना बनाया है.

Tags

bawalBrijmandal YatraCM Khattar gave the slogan 'Haryana Ek- Haryanvi Ek' on Nuh and Mewat violenceharyanaHaryana Newskanwar yatramewatMewat Braj Mandal yatraMuslimNasir-Junaid murder case
विज्ञापन