Inkhabar logo
Google News
CM केजरीवल और मान के काफिले पर हमला, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

CM केजरीवल और मान के काफिले पर हमला, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

जयपुर: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राजस्थान पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों सीएम के काफिले पर हमला होने की खबर सामने आ रही है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दोनों ही मुख्यमंत्रियों पर हमला किया गया है. केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में हमला हुआ है. इस हमले का आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है. बताया जा रहा है कि केजरीवाल और मान के काफिले पर लाठी डंडों से हमला किया गया था.

 

संबोधन से पहले हुआ हमला

दरअसल दिल्ली सीएम और पंजाब सीएम रविवार को राजस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने श्री गंगानगर में जनसभा को सम्बोधित किया. दोनों ही मुख्यमंत्रियों का काफिला जनसभा को संबोधित करने से पहले गुजरा था. इस बीच दोनों ही मुख्यमंत्रियों के काफिले पर हमला किया गया है.

 

गिनवाई AAP सरकार की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने श्री गंगानगर जिले में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के लोगों तक दिल्ली के विकास की बातें बताई. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार किस तरफ से दिल्ली के लोगों को मुफ्त में बिजली और पानी दे रही है. इसके अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी इस दौरान पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नई-नई योजनाएं ला रही है जिससे पंजाब की जनता बेहद खुश है.

 

पीएम मोदी पर अप्रत्यक्ष तंज

गौरतलब है कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस दौरान विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिसके लिए लिए पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की खोज शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव की ही वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान केजरीवाल सरकार ने चौथी पास सरकार की कहानी भी सुनाई जो भाजपा और पीएम मोदी पर अप्रत्यक्ष तंज था. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम केजरीवाल और मान ने प्रदेश की गहलोत सरकार की कई योजनाओं पर भी सवाल उठाए.

 

RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Tags

AAP Newsarvind kejariwalbhagwant mannCM Kejriwal and Mann's convoy attackedCM केजरीवल और मान के काफिले पर हमलाRajasthan newsYouth Congress workers accusedयूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
विज्ञापन