Advertisement

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर संसद में घमासान, कांग्रेस सांसद बोले- सर्वोच्च सम्मान के लिए सौदेबाजी

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा का आज आखिरी सत्र है. इस बीच पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को लेकर संसद में सियासी घमासान देखने को मिला है. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब अगर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होते हैं तो फिर उससे यही साबित होगा […]

Advertisement
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर संसद में घमासान, कांग्रेस सांसद बोले- सर्वोच्च सम्मान के लिए सौदेबाजी
  • February 10, 2024 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: 17वीं लोकसभा का आज आखिरी सत्र है. इस बीच पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने को लेकर संसद में सियासी घमासान देखने को मिला है. इस बीच कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब अगर जयंत चौधरी एनडीए में शामिल होते हैं तो फिर उससे यही साबित होगा कि भारत रत्न को लेकर सौदेबाजी हुई है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि जयंत को तो अब तो बिल्कुल भी एनडीए का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. वहीं, भाजपा सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि भारत रत्न मामले पर कांग्रेस पार्टी नंगी हो गई है.

देश से माफी मांगे विपक्ष- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी नेताओं को चौधरी चरण सिंह के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए. यह बहुत गर्व का क्षण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत देकर सम्मानित किया है. कांग्रेस पार्टी को तो जश्न मनाना चाहिए कि उनके पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को भी मोदी सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. लेकिन दुर्भाग्य से उन लोगों के नाम में नेहरू-गांधी नहीं था. यदि वे पार्टी के प्रथम परिवार से होते तो फिर काम चल जाता.

राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ ने ये कहा

उधर, राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत दूसरे कांग्रेसी सांसदों से कहा कि आप सभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें. मैं आपको चौधरी चरण सिंह की बेइज्जती नहीं करने दूंगा. इसके साथ ही धनखड़ ने कहा कि आपने (विपक्ष) चरण सिंह के मुद्दे पर संसद के अंदर जिस तरीके का माहौल बनाया है, उससे इस देश के हर किसान को दुख पहुंचा है. आप लोगों का हंगामा और नारेबाजी मैंने अपनी आंखों से देखी हैं. आप सबके पास भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के लिए वक्त नहीं है.

यह भी पढ़ें-

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर खुश हुए जयंत, कहा- PM मोदी के ट्वीट ने दिल जीत लिया

Advertisement