अखबार में नाम छपवाने के लिए चुनी बॉलीवुड का राह, शेखर कपूर की फिल्म से की शुरुआत, सतीश कौशिक के बारे में जानिए सब कुछ

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसकी जानकारी उनके दोस्त अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए दी। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। लेकिन यह बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।

बता दें, सतीश कौशिक ने करीब तीन दशक तक बॉलीवुड में राज किया। इस दौरान उन्होंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। फिर चाहे वो एक्टिंग करना हो या फिर मूवी को डॉयरेक्ट, ये ही कारण है कि उनके इंड्रस्टी से जाने के बाद पूरा बॉलीवुड काफी ज्यादा मायूस है। आइए हम आपको बताते हैं सतीश कौशिक की शुरुआती जिंदगी के साथ ही अभिनेता से निर्देशक तक का उनका सफर –

शुरुआत का जीवन

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित हारकोर्ट बटलर स्कूल में हुई, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। फिल्मों में जाने की चाह उन्हें NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ले गई, यहां से उन्होंने 1978 में अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया चले गए, पढ़ाई को पूरा करने के बाद सतीश कौशिक मुंबई आए और फिल्मों में किस्मत आजमाने लग गए। बता दें, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में सतीश कौशिक और अनुपम खेर बैचमेट थे।

काम ना मिलने पर टेक्सटाइल फैक्ट्री में की नौकरी

सतीश कौशिक हमेशा अपने पिता से कहते थे कि मुझे अखबार में अपना नाम छपवाना है। मेरा नाम अखबार में एक दिन जरूर आएगा अपने इस सपने को पूरा करते हुए सतीश कौशिक अभिनेता बनने के लिए मुंबई चले गए, मगर मुंबई में सतीश कौशिक को काम नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी करना शुरु कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने नादिरा बब्बर का थिएटर ग्रुप को भी ज्वाइन कर लिया, बाद में सतीश डायरेक्टर शेखर कपूर के असिस्टेंट के तौर पर उनके साथ जुड़ गए। इस दौरान उन्होंने कुंदन शाह की फिल्म “जाने भी दो यारों के” डायलॉग भी लिखे थे।

निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म हुई फ्लाप

सतीश कौशिक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक के तौर पर शेखर कपूर की फिल्म मासूम से की थी। इस फिल्म में सहायक निर्देशक के साथ-साथ उन्होंने अभिनय भी किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत अनिल कपूर और श्री देवी की फिल्म “रूप की रानी चोरों के राजा से” की, हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई। उसके बाद उन्होंने प्रेम फिल्म को भी निर्देशित की जो अभिनेत्री तब्बू की भी पहली फिल्म थी। लेकिन निर्देशक के रूप में उनको पहली सफलता अनिल कपूर और ऐश्वर्या की फिल्म हम आपको दिल में रहते हैं से मिली , जो उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इसके अलावा अभिनेता के तौर पर उनकी पहली सफल फिल्म 1987 में आई मिस्टर इंडिया थी।

परिवार के लिए छोड़ गए 15 मिलियन की संपत्ति

बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले अभिनेता ने अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा संपत्ति जमा की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक अपनी पत्नी और बेटी के लिए करीब 15 मिलियन डॉलर की चल-अचल संपत्ति छोड़ गए हैं। इसके अलावा मुंबई में सतीश कौशिक का आलीशन घर होने के साथ ही कारों का अच्छा खासा कलेक्शन भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी सबसे पसंदीदा कार Audi थी, जिसके चलते उनके कलेक्शन में Audi Q7, Audi Q3 के साथ ही एमडी हेक्टर जैसी महंगी गाड़िया थी।

2 साल की उम्र में बेटे की हुई मौत 

सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक से शादी रचाई थी। लेकिन शादी के बाद 1996 में उनके दो साल के बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत के कारण सतीश टूट गए थे, फिर बाद में किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला था। इसके बाद करीब 16 साल बाद 2012 में सरोगेट मदर के जरिए बेटी वंशिका का जन्म हुआ था। उस समय सतीश की उम्र 56 वर्ष थी।

गोविंदा – सतीश की जोड़ी रही बेमिसाल

सतीश कौशिक ने बतौर निर्देशक फिल्म “रूप की रानी चोरों का राजा” से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अनिल कूपर और श्रीदेवी ने काम किया था। इसके बाद सतीश कौशिक ने हम आपके दिल में रहते हैं, तेरे नाम, शादी से पहले और कागज सहित कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया था। बेहतरीन निर्देशक के अलावा सतीश कौशिक बेहतरीन कॉमेडियन कलाकार भी थे। उन्होंने गोविंदा के साथ कई फिल्मों में कॉमेडी किरदार किए थे, जिसको लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Tags

aaj tak liveaajtak newsactor satish kaushiklive satish kaushikSatish Kaushiksatish kaushik actorsatish kaushik agesatish kaushik at presssatish kaushik biographysatish kaushik biography in hindi
विज्ञापन