नई दिल्ली। अमेरिका और चीन में जासूसी गुब्बारे को लेकर तनातनी बढ़ गई है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध स्पाई बैलून अमेरिकी के मोंटाना शहर में देखा गया था, इसे ब्लिंकन ने अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीनी स्पाई बैलून को लेकर कहा है कि ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन को दो टूक शब्दों में ये बात समझा दी गई है। बता दें कि अमेरिका का दावा है कि उसके न्यूक्लिटर लॉन्च साइट के ऊपर जो बैलून दिखा है, वो चीन का है और इसे खुफिया जानकारी हासिल के करने के लिए प्रयोग किया जा रहा था।
जासूस गुब्बारे को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये एक सिविल यूज बैलून था, इसका इस्तेमाल मौसम से जुड़ी रिसर्च करने के लिए किया जाता है। बैलून दिशा भटककर अमेरिकी एयरस्पेस में पहुंच गया। चीन ने इसके लिए खेद भी जताया है। वहीं, अमेरिका को चीन की ये सफाई रास नहीं आ रही है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का दौरा रद्द कर दिया है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें एक जासूसी गुब्बारे के बारे में पता चला है। हम उस पर नजर रखे हुए हैं। गुब्बारा अभी भी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है। इसे मोंटाना में देखा गया था। पेंटागन के प्रवक्ता ने आगे कहा कि सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत एक्शन लिया है।
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर, 2024) को कुवैत के अमीर शेख मेशल…
इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन के गले…
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड से जुड़ा है. इसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद अनोखे अंदाज…
बुधवार को गृह मंत्री शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी।…
वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. जहां हैदराबाद के एक…
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…