नई दिल्ली, चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi In India) एक महत्वपूर्ण दौरे पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे. वांग का ये अहम दौरा पिछले दो साल से पूर्वी लद्दाख में चल रहे दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध के बीच हो रहा है. वह इससे पहले अचानक अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे. वहां से उन्होंने भारत के लिए उड़ान भरी।
चीनी विदेश मंत्री वांग भारत पहुंचने (Wang Yi In India) के बाद आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक वांग की इस यात्रा का उद्देश्य रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद बदलते भू राजनीतिक हालात पर चीन की भूमिका के बारे में पड़ोसी देशों को अवगत कराना है. गौरतलब है कि चीन ने ये भी संकेत दिया है कि वो आर्थिक प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस की मदद करेगा।
बता दे कि इससे पहले चीन के विदेश मंत्री पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा था कि हमने इस्लामिक देशों की कश्मीर को लेकर बातें सुना और ऐसी ही उम्मीदें चीन को भी है. वांग के इस बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि चीन भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान घलवान घाटी में चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के बाद ये किसी भी चीनी अधिकारी का पहला भारत दौरा है. वांग भारत आने पहले पाकिस्तान और और अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे।
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…