नई दिल्ली, चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi In India) एक महत्वपूर्ण दौरे पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे. वांग का ये अहम दौरा पिछले दो साल से पूर्वी लद्दाख में चल रहे दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध के बीच हो रहा है. वह इससे पहले अचानक अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे. वहां से उन्होंने भारत के लिए उड़ान भरी।
चीनी विदेश मंत्री वांग भारत पहुंचने (Wang Yi In India) के बाद आज भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक वांग की इस यात्रा का उद्देश्य रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद बदलते भू राजनीतिक हालात पर चीन की भूमिका के बारे में पड़ोसी देशों को अवगत कराना है. गौरतलब है कि चीन ने ये भी संकेत दिया है कि वो आर्थिक प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस की मदद करेगा।
बता दे कि इससे पहले चीन के विदेश मंत्री पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा था कि हमने इस्लामिक देशों की कश्मीर को लेकर बातें सुना और ऐसी ही उम्मीदें चीन को भी है. वांग के इस बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि चीन भारत के आंतरिक मामलों से दूर रहे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान घलवान घाटी में चीन और भारत की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के बाद ये किसी भी चीनी अधिकारी का पहला भारत दौरा है. वांग भारत आने पहले पाकिस्तान और और अफगानिस्तान के दौरे पर गए थे।
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो रात करीब 9:15 बजे का बताया जा रहा है, जो…
जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता और प्रभावशाली…
हमे सर्दियों में भरपूर मात्रा में पानी और लिक्विड पीना चाहिए जिससे हमारी त्वचा कोमल,…