Delhi: नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित आसामजिक तत्वो के हमला करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि ये हमला बीजेपी के गुंडो द्वारा किया गया है. जानकारी के मुताबिक हमले की वजह से […]
नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित आसामजिक तत्वो के हमला करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि ये हमला बीजेपी के गुंडो द्वारा किया गया है. जानकारी के मुताबिक हमले की वजह से दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास का सीसीटीवी कैमरा और सिक्योरिटी बैरियर टूट गया है।
इस कथित हमले के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर तोड़फोड़ की है. इस हमले में आवास के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी बैरियर और गेट पर लगा बूम बैरियर भी टूट गया है. सिसोदिया ने आगे लिखा कि दिल्ली पुलिस हमलावरों को रोकने के बजाय उन्हें मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर तक लेकर आई।
दिल्ली में मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है.
— Manish Sisodia (@msisodia) March 30, 2022
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) के लगभग 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11:30 बजे के करीब दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं का ये विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधानसभा में दिए उस बयान के खिलाफ था, जिसमें केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्माताओं पर पैसे कमाने का आरोप लगाते हुए मजाक उड़ाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुए इस धरना प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने 70 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।