रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल को करीब 104 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहुल के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राहुल खुशी का इजहार किया। सीएम भूपेश ने कहा कि माना कि चुनौती बड़ी थी लेकिन हमारी रेस्क्यू […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल को करीब 104 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहुल के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने राहुल खुशी का इजहार किया। सीएम भूपेश ने कहा कि माना कि चुनौती बड़ी थी लेकिन हमारी रेस्क्यू टीम ने शानदार कारनामा करके दिखाया।
राहुल के सुरक्षित बाहर आने निकाले जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के द्वारा किए गए समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है।
कका अभी ज़िंदा है तो क्या ग़म है
— I Support Tukesh Ratre (@TukeshRatreCG) June 14, 2022
सीएम बघेल ने एक और ट्वीट कर राहुल साहु के बाहर आने पर उसके लिखा कि हमारा बच्चा बहुत बहादुर है. उसके साथ गढ्ढे में 104 घंटे तक एक सांप और मेढक उसके मित्र बने हुए थे। आज पूरा छत्तीसगढ़ खुशी मना रहा है, आप जल्द ही अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर वापस लौटे, हम सब स्वस्थ होने कि कामना करते हैं।इस ऑपरेशन में शामिल सभी टीम को पुनः बधाई एवं धन्यवाद।
हमारा बच्चा बहुत बहादुर है।
उसके साथ गढ्ढे में 104 घंटे तक एक सांप और मेढक उसके साथी थे।
आज पूरा छत्तीसगढ़ उत्सव मना रहा है, जल्द अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर लौटे, हम सब कामना करते हैं।
इस ऑपरेशन में शामिल सभी टीम को पुनः बधाई एवं धन्यवाद। pic.twitter.com/JejmhL7PBj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 14, 2022
बता दें कि सीएमओ के अनुसार, राहुल की स्थिति अभी स्थिर है. एम्बुलेंस के एक डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीपी, शुगर, हार्ट रेट नॉर्मल है और फेफड़े भी क्लियर हैं। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में पूरी तैयारी हो चुकी है, कुछ ही देर में एम्बुलेंस बिलासपुर पहुंच जाएगी।
राहुल की स्थिति अभी स्थिर है।
एम्बुलेंस के डाक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीपी, शुगर, हार्ट रेट नॉर्मल है और फेफड़े भी क्लियर हैं।@BilaspurDist के अपोलो अस्पताल में पूरी तैयारी हो चुकी है, कुछ ही देर में एम्बुलेंस बिलासपुर पहुंच जाएगी। @JanjgirDist#SaveRahulAbhiyaan— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022
राहुल के बाहर निकाले जाने के बाद सेना के जवान गौतम सूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था. टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से राहुल को सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकालकर बचाया जा सका। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी सफलता है। सेना के करीब 25 अधिकारियों को यहां तैनात किया गया था।
It was a very challenging operation. Rahul could be successfully rescued because of the joint efforts of the team members. It is a huge success for all of us. Around 25 Army officials were deployed here: Army Personnel Gautam Suri pic.twitter.com/eiTKsZxv71
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 14, 2022
वहीं जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा हम जीते हैं, हमारी टीम जीती है। यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी। सीएम भूपेश बघेल लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे। हम राहुल को सीधे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जा रहे हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: 10-yr-old Rahul who fell into a borewell in Pihrid village of Janjgir-Champa district was successfully rescued after over 100 hours of operation. pic.twitter.com/HDsoRXvjt3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 14, 2022