रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर मंगलवार शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान हो चुका था. बता दें कि मतदान के दौरान सुकमा में दो अलग-अलग आईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल हुए. वहीं, कांकेर, […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर मंगलवार शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान हो चुका था. बता दें कि मतदान के दौरान सुकमा में दो अलग-अलग आईडी ब्लास्ट में 2 जवान घायल हुए. वहीं, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ है. इस दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है.
बता दें कि जिन 20 विधानसभा सीटों पर मत डाले गए हैं. उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. सिर्फ राजनांदगांव विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है. मालूम हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन नक्सली हमले में विधायक की मौत के बाद जब उपचुनाव हुआ तो इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया. ऐसे ही खैरागढ़ विधानसभा सीट पर जेसीसीजे ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उपचुनाव में ये भी कांग्रेस के खाते में चली गई.
इन 20 विधानसभा सीटों पर कुल 233 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री कवासी लखमा शामिल हैं. गौरतलब है कि पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान के लिए दो समय सीमा निर्धारित किया गया था. इसमें 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक और बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ है.
Chhattisgarh Election 2023: भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना हमारा लक्ष्य… छत्तीसगढ़ में बोले नड्डा