LSG vs CSK: रोमांचक मैच में हारी चेन्नई, लखनऊ ने 6 विकेट से हराकर जीता आईपीएल का पहला मैच

LSG vs CSK:

लखनऊ, इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की है. गुरूवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले (LSG vs CSK) में उसने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी है. लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम को 211 रन का लक्ष्य दिया. जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

चेन्नई ने दिया विशाल लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 210 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रोबिन उथप्पा ने 50, मोईन अली ने 35 और शिव दूबे ने 35 रनों की पारी खेली. पारी के अंतिम क्षणों में पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने तूफानी 16 रनों ने सीएसके के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

रोमांचक मुकाबले में जीती लखनऊ

सीएसके से मिले 211 रन के पहाड़ लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों के इतिहास रचते हुए आईपीएल का चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा डिकॉक ने 61 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 40 और इवन लुइस की 55 रन की तूफानी पारी ने लखनऊ को आईपीएल की पहली जीत दिलाई।

अंतिम क्षणों में मुकाबला रोमांचक हो गया था. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी का जिम्मा मुकेश चौधरी को सौंपा. निर्णायक आखिरी ओवर में मुकेश ने दो वाइड बॉल भेजी, जिसके बाद लखनऊ के आयुष बडोनी ने छक्का और एक रन लेकर लखनऊ को जीत दिलाई।

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

captain kl rahulcaptain ravindra jadejachennai super kings vs lucknow super giants live scorecardcricket score onlinecsk vs lsg live cricketiplipl 15ipl 2022ipl 2022 live scoreipl live cricket score updates
विज्ञापन