AAP Rajya Sabha Candidates: भज्जी,राघव चड्ढा और संदीप पाठक जाएंगे राज्यसभा, इस नाम ने सबको चौंकाया

AAP Rajya Sabha Candidates चंडीगढ़, AAP Rajya Sabha Candidates  पंजाब विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को राज्यसभा की पांच सीटे मिली थी, जिसके लिए नामांकन का अंतिम दिन सोमवार यानि आज था. इस बीच खबर है कि पार्टी ने 5 लोगों के नाम तय कर लिए हैं. इनमें भारत के पूर्व […]

Advertisement
AAP Rajya Sabha Candidates: भज्जी,राघव चड्ढा और संदीप पाठक जाएंगे राज्यसभा, इस नाम ने सबको चौंकाया

Girish Chandra

  • March 21, 2022 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

AAP Rajya Sabha Candidates

चंडीगढ़, AAP Rajya Sabha Candidates  पंजाब विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को राज्यसभा की पांच सीटे मिली थी, जिसके लिए नामांकन का अंतिम दिन सोमवार यानि आज था. इस बीच खबर है कि पार्टी ने 5 लोगों के नाम तय कर लिए हैं. इनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अमन अरोड़ा का नाम शामिल हैं. पांचो लोगों से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दर्ज कर दिया हैं. आज घोषित किये कुछ नामों में 2 नाम ऐसे है, जिनका नाम अभी तक राज्यसभा के लिए चर्चा में नहीं था, इनमें अशोक मित्तल और अमन अरोड़ा का नाम शामिल है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है. ऐसे में उसके सभी राज्यसभा उम्मीदवारों का जीतना तय है.

सबसे युवा राज्यसभा सदस्य राघव चड्डा

पंजाब चुनाव में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा सबसे कम उम्र में राज्यसभा के सदस्य बनेंगे। वे 33 साल में इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा सदस्य होंगे और प्रदेश की बातों को सदन के सामने रखेंगे। वहीँ अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालयों में से एक है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement