देहरादून। उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी जीत दर्ज की है. धामी ने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को हराया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तराखंड के सीएम धामी को इस जीत पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के सीएम को चंपावत उपचुनाव में जीत के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करेंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे. मैं चंपावत के लोगों को बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर ने वोटों की गिनती के पहले ही राउंड में ही बढ़त बना ली थी 13 चरणों में हुई मतगणना के बाद धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को बड़े अंतर से हरा दिया. बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार 121 वोटों से जीत दर्ज की. उपचुनाव के लिए 13वें राउंड तक हुई काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 57268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी को-3147,निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 40 , और नोटा के हिस्से में 372 वोट आए. यह जीत पुष्कर सिंह धामी के फरवरी मेंं विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीएम बनने के बाद उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत है. इस जीत के बाद अब सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. यह सीट धामी के लिए कैलाश गहतोड़ी ने खाली की थी.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…