चमोली: ट्रांसफार्मर फटने से सब-इंस्पेक्टर और 5 होम गार्ड समेत 15 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा बुधवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ जहां करंट लगने से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. हादसे की वजह से मौके पर आनन-फानन की स्थिति बनी हुई है. इस दर्दनाक हादसे […]

Advertisement
चमोली: ट्रांसफार्मर फटने से सब-इंस्पेक्टर और 5 होम गार्ड समेत 15 की मौत, न्यायिक जांच के आदेश

Riya Kumari

  • July 19, 2023 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा बुधवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर हुआ जहां करंट लगने से कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. हादसे की वजह से मौके पर आनन-फानन की स्थिति बनी हुई है. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड भी शामिल है.

रेलिंग पर था करंट

बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जानकारी के अनुसार कुछ देर में सीएम धामी खुद भी चमोली जा सकते हैं. वहीं इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन का कहना है, “एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।”

मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश

वहीं सीएम धामी ने चमोली हादसे पर दुख जताया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, , ”यह एक दुखद घटना है. जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

लोगों का फूटा गुस्सा

चमोली में नमामि गंगे प्रोजक्ट में ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है और निगम पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. हादसा होने के बाद तुरंत प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है. घटनास्थल पर अधिकारियों को पहुंचना शुरू हो गया है और राहत बचाव कार्य जारी है.

Advertisement