नई दिल्ली: गोवा के होटल में अपने बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ (CEO Suchana Seth Case) ने अब दावा किया है कि जब सोकर उठा तो उनका बच्चा मर चुका था. वहीं, पुलिस को सूचना के इस दावे पर यकीन नहीं हुआ और बुधवार को उनका साइकोलॉजिकल टेस्ट कराया गया. पुलिस का कहना है कि सीईओ ने वैवाहिक कलह की वजह से अपने बेटे की हत्या की है. इसीके साथ पुलिस का यह भी मानना है कि आरोपी महिला ने बच्चे को पहले खांसी की सिरप पिलाई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस को होटल से खांसी की सिरप की बोतलें मिली हैं. इससे पुलिस को शक है कि महिला ने बेटे की हत्या करने से पहले उसे खांसी की सिरप की भारी डोज पिला दी थी. पुलिस का मानना है कि सीईओ ने साजिश के तहत हत्या को अंजाम दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने उनसे खांसी की सिरपकी एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि महिला के पास पहले से सिरप की बड़ी बोतल हो.
वहीं, बच्चे की पोस्टमार्टम में सामने आया है कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस को शक है कि सूचना सेठ ने सिरप पिलाने के बाद तकिए या किसी कपड़े से बच्चे का मुंह दबाया होगा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी सूचना सेठ पति के साथ चल रहे तलाक के केस से परेशान थी, जिसकी वजह से उसने अपने बेटे का कत्ल किया. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला (CEO Suchana Seth Case) ने हत्या में शामिल होने से इंकार कर दिया है और दावा किया है कि वह जब सोकर उठी, तो बच्चा पहले से मरा हुआ था. बता दें कि सीईओ को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, मंगलवार को मृत बच्चे के पिता वेंकट रमन इंडोनेशिया से भारत पहुंचे और अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि सूचना सेठ माइंडफुल एआई लैब नामक कंपनी की सीईओ है. वो चार सालों से ज्यादा समय से इस कंपनी का नेतृत्व कर रही हैं, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर काम करता है. इससे पहले वो बैंगलोर में बूमरैंग कॉमर्स में एक सीनियर डेटा साइंटिस्ट थीं. बता दें कि उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से एस्ट्रोफिजिक्स के साथ प्लाज्मा फिजिक्स में मास्टर की डिग्री है, जहां उन्होंने वर्ष 2008 में अव्वल स्थान प्राप्त किया था.
Also Read:
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…