नई दिल्ली : रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जहां पिछले तीन दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी 30 पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब बृजभूषण सिंह पर लगे इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. […]
नई दिल्ली : रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जहां पिछले तीन दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी 30 पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अब बृजभूषण सिंह पर लगे इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल जब केंद्रीय मंत्री से इस पूरे विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि यहां मामला राजनीतिक ज्यादा है, बाकी चीजें इसमें कम हैं. इसके बाद उन्होंने अपने निजी विचार बताते हुए कहा कि ये मामला राजनीति से जुड़ा अधिक लगता है. इसमें बाकी सभी चीज़ों की कमी है जहां सरकार की ओर से इस विवाद पर अधिक कुछ भी नहीं कहा गया है केंद्रीय मंत्री का ये बयान और भी ज़्यादा मायने रखता है. बता दें 18 जनवरी से रेसलर विनेश फोगाट समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों पर मोर्चा खोला हुआ है. उनकी मांग है कि बृजभूषण सिंह अपने पद से इस्तीफ़ा दें. दूसरी ओर बृजभूषण सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने से साफ़ इनकार कर दिया है.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुसीबतों में हैं. देश के कई नामी पहलवानों(रेसलर्स) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनपर विनेश फोगाट से लेकर गीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने यौन उत्पीड़न संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है जिसे लेकर पिछले तीन दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है.
अब कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मोर्चे में वह खिलाडी भी शामिल हैं जो गोंडा के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती स्टेडियम में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गए हैं. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई खिलाड़ी विरोध जताते हुए बिना मैच खेले ही वापस लौटकर आ रहे हैं. जहां लगभग 6 खिलाड़ियों ने मैच खेले बिना ही वापसी का रास्ता पकड़ लिया. इन खिलाड़ियों ने बताया है कि यह स्वेच्छा से मैच नहीं खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के कहना है कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे भाई-बहनों के समर्थन में बिना खेले वापस जा रहे हैं.उनके शब्दों में, ‘हम पहले जंतर-मंतर जाएंगे और फिर घर चले जाएंगे.’ बता दें, शनिवार से गौरतलब है कि नंदिनी नगर में नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार