जम्मू: विपक्षी दलों का महाजुटान हो चुका है जहां इस समय बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर कई गैर भाजपाई दलों के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार कर रहे हैं. इस बीच भाजपा भी विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पटना में चल रही बैठक पर तंज कसा है.
विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा, आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्षी दलों के नेता एक मसंह पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा और मोदी जी को वो मिलकर चुनौती देंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहूंगा की कितने भी हाथ मिला लें आप एक साथ नहीं आ सकते हैं. आगे गृह मंत्री ने दावा किया कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 300 सीटों पर आएगी.
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक 11 बजे शुरू होनी थी जो 12 बजे तक शुरू हो पाई. बैठक के लिए ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती समेत 15 दलों के अध्यक्ष पटना पहुंच गए हैं. विपक्षी दलों की ये बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई है जहां अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन आगे की रणनीति तैयार करेगा.
इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्षी महाबैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वह अकेले पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है.”
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…