जम्मू: विपक्षी दलों का महाजुटान हो चुका है जहां इस समय बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर कई गैर भाजपाई दलों के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार कर रहे हैं. इस बीच भाजपा भी विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह […]
जम्मू: विपक्षी दलों का महाजुटान हो चुका है जहां इस समय बिहार के सीएम नीतीश कुमार के घर कई गैर भाजपाई दलों के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार कर रहे हैं. इस बीच भाजपा भी विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पटना में चल रही बैठक पर तंज कसा है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah takes a jibe at the #OppositionMeeting
Today a photo session is underway in Patna. They (opposition) want to challenge PM Modi and NDA. I want to tell them that in 2024 PM Modi will become PM by winning more than 300 seats, says HM Shah pic.twitter.com/YmfJvR4Uv3
— ANI (@ANI) June 23, 2023
विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा, आज पटना में फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्षी दलों के नेता एक मसंह पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा और मोदी जी को वो मिलकर चुनौती देंगे. अमित शाह ने आगे कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहूंगा की कितने भी हाथ मिला लें आप एक साथ नहीं आ सकते हैं. आगे गृह मंत्री ने दावा किया कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 300 सीटों पर आएगी.
#WATCH | Opposition leaders' meeting to chalk out a joint strategy to take on BJP in next year's Lok Sabha elections, underway in Bihar's Patna
More than 15 opposition parties are attending the meeting. pic.twitter.com/d9qRfvOdVj
— ANI (@ANI) June 23, 2023
बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक 11 बजे शुरू होनी थी जो 12 बजे तक शुरू हो पाई. बैठक के लिए ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती समेत 15 दलों के अध्यक्ष पटना पहुंच गए हैं. विपक्षी दलों की ये बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई है जहां अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन आगे की रणनीति तैयार करेगा.
#WATCH | "I especially thank Congress for publicly announcing that they cannot alone defeat PM Modi and that they need the support of others to do so," says Union Minister Smriti Irani on #OppositionMeeting pic.twitter.com/cxkB5mxXK4
— ANI (@ANI) June 23, 2023
इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी विपक्षी महाबैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वह अकेले पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है.”