CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की रिजल्ट जारी हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए।इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 87.33% रहा है। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 90.68% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास पर्सेंजेट 84.67% रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

cbseresults.nic.in

results.cbse.nic.in

cbse.gov.in

क्यों जारी नहीं हुई टॉपर्स की लिस्ट?

बता दें कि सीबीएसई आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं करता है। टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करने का कारण बताते हुए सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा है कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है।

त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस साल त्रिवेंद्रम के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। यहां के कुल 99.91 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, दूसरी पोजीशन पर बेंगलुरू ने कब्जा जमाया, यहां के 98.64% छात्रों ने परीक्षा पास की है। जबकि तीसरे स्थान पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रही, जहां के 97.40 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।

Tags

cbsecbse 12th result 2023CBSE Board's 12th results declaredcbse class 12 result date 2023CBSE Result 2023cbse result datecbseresults-nic indigilocker cbse result 2023Education Hindi NewsEducation News in Hindi
विज्ञापन