Advertisement

CBSE 12th Results: त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अच्छा, जानिए दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सा शहर है?

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए। बोर्ड ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। वे स्टूडेंट्स जिन्होंने एग्जाम दिया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा बता दें […]

Advertisement
CBSE 12th Results: त्रिवेंद्रम के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अच्छा, जानिए दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन सा शहर है?
  • May 12, 2023 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए। बोर्ड ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। वे स्टूडेंट्स जिन्होंने एग्जाम दिया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस साल त्रिवेंद्रम के स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। यहां के कुल 99.91 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, दूसरी पोजीशन पर बेंगलुरू ने कब्जा जमाया, यहां के 98.64% छात्रों ने परीक्षा पास की है। जबकि तीसरे स्थान पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई रही, जहां के 97.40 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है।

इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 87.33% रहा है। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 90.68% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास परसेंट 84.67% रहा है।

क्यों जारी नहीं हुई टॉपर्स की लिस्ट?

बता दें कि सीबीएसई आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं करता है। टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करने का कारण बताते हुए सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा है कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है।

CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई ने इस बार भी नहीं जारी की टॉपर्स की लिस्ट, जानिए क्या है वजह

CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Advertisement