नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड […]
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन है। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट नहीं जारी की है।
बता दें कि सीबीएसई आधिकारिक तौर पर टॉपर्स की सूची जारी नहीं करता है। टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करने का कारण बताते हुए सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट अधिसूचना में कहा है कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड ने ये निर्णय लिया है। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करता है।
गौरतलब है कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 87.33% रहा है। परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 90.68% लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पास पर्सेंजेट 84.67% रहा है।
CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट