नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में I.N.D.I.A अलायंस को रोकने के लिए CBI जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी. AAP नेता सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक और आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया है. बता दें कि इससे पहले गुरुवार (22 फरवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को 7वीं बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसे ही भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पता चला कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने जा रहा है. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर ऐलान भी हो सकता है. उसी समय दो घटनाएं हुईं. पहले ईडी ने 7वीं बार केजरीवाल को समन जारी किया और दूसरा अब सीबीआई दिल्ली सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी में है.
ईडी ने सीएम केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था. बता दें कि इस समन पर वो पेश नहीं हुए. दूसरा नोटिस ईडी ने 21 दिसंबर 2023 को भेजा, इसमें भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं हुए. 3 जनवरी 2024 को ईडी की ओर से तीसरा समन अरविंद केजरीवाल को भेजा गया, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. 17 जनवरी 2024 को केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा, लेकिन केजरीवाल एक बार फिर हाजिर नहीं हुए. 2 फरवरी 2024 को ईडी द्वारा पांचवां समन भेजा गया, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए. वहीं 14 फरवरी को छठा समन भेजकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन सीएम केजरीवाल फिर पेश नहीं हुए.
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…