पटना: सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले में CBI ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का नाम भी शामिल है. उनके अलावा इस चार्जशीट में कई कंपनियां और अन्य लोगों को भी आरोपी के तौर पर शामिल किया […]
पटना: सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले में CBI ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का नाम भी शामिल है. उनके अलावा इस चार्जशीट में कई कंपनियां और अन्य लोगों को भी आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है. दरअसल पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कई अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में चार्जशीट दायर की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले पटना में हुई विपक्ष की बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने आशंका जताई थी कि उनके खिलाफ दिल्ली में चार्जशीट दायर हो सकती है.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी से जमीन के बदले घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुई थी. उनसे ये पूछताछ 5 घंटे तक चली है. बता दें कि ये केस 14 साल पुराना है, जब आरजेडी प्रमुख लालू यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे, उस समय ये घोटाला हुआ था. लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी. रिपोर्ट की माने तो पहले लोगों को ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के रूप में रखा गया था, लेकिन जब उनके परिवार वालों ने जमीन का सौदा तो उनको रेगुलर कर दिया गया.
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था और 18 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल किया गया था. जमीन भ्रष्टाचार केस में 16 लोगों क आरोपी बनाया गया है. इसमें से सीबीआई ने पिछले साल भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो उस समय लालू यादव के ओएसडी थे. घोटाले को लेकर लालू के बेटे तेजस्वी से भी तीन बार पूछताछ हो चुकी है.