बेंगलुरु: तमिलनाडु में कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में कन्नड़ समर्थकों और किसानों का आह्वान पर आज कर्नाटक बंद है. इस हड़ताल से राज्य के सामान्य जन जीवन पर असर पड़ा है. राजधानी बेंगलुरु में इस विवाद को लेकर यह दूसरी हड़ताल है. इससे पहले मंगलवार को भी शहर बंद था.
बता दें कि कन्नड़ चालुवली, कर्नाटक रक्षणा वेदिके और किसान संगठन कन्नड़ ओक्कुटा समेत कई संगठनों ने आज सुबह से शाम तक बंद राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. उधर, बेंगलुरु पुलिस ने शहर में किसी भी तरह की हड़ताल की इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
राज्यव्यापी बंद को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने कहा कि शहर में सभी प्रकार की हड़ताल पर प्रतिबंध है. विरोध-प्रदर्शन और रैलियों के लिए शहर में फ्रीडम पार्क ही एकमात्र स्वीकृत स्थान है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर विरोध और प्रदर्शन की वजह से सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान होता है तो संबंधित संगठन को लागत के लिए जिम्मेदार माना जाएगा.
राज्यव्यापी बंद के आयोजकों ने कहा कि आज बेंगलुरु में टाउन हॉल से लेकर फ्रीडम पार्क तक एक विशाल प्रदर्शन निकाला जाएगा. इसमें राज्य के सभी हिस्से के लोग शामिल होंगे. आयोजकों ने कहा कि यह बंद पूरे राज्य के लिए है. बंद को राज्य की विपक्षी पार्टियों भाजपा और जेडीएस के साथ ही होटल, ऑटो रिक्शा और राइडर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है.
Cauvery Water Dispute: 150 वर्ष पुराना कावेरी जल विवाद जिसमें शामिल हैं 3 राज्यों की सीमा