Advertisement

PM Security Lapse: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब के 9 अफसरों पर गिरी गाज

नई दिल्ली: साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब नौ अफसरों पर गाज गिरी है. इस पूरे मामले की जांच करने के बाद ये फैसला लिया गया है कि […]

Advertisement
PM Security Lapse: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब के 9 अफसरों पर गिरी गाज
  • March 14, 2023 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अब नौ अफसरों पर गाज गिरी है. इस पूरे मामले की जांच करने के बाद ये फैसला लिया गया है कि इन अफसरों पर लापरवाही को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के दौरान पिछले साल 2021 में जब पीएम मोदी प्रचार के लिए पंजाब गए थे, तब किसानों ने उनके काफिले को बीच सड़क पर रोक दिया था. इस पूरी घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना गया था और 20 मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहा था. उस समय चन्नी सरकार ने दावा किया था कि आखिरी समय में रुट बदलने के कारण प्रधानमंत्री के काफीले को समस्या का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक बताते हुए भाजपा ने भी राज्य में तत्कालीन शासित कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब इस मामले में नौ अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

पांच सदस्यों की एक टीम गठित

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यों की एक टीम गठित की थी. जिसकी अगुवाई रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा द्वारा की गई थी. इसी जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट छह महीने पहले पेश की थी जिसमें राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, पुलिस प्रमुख एस चट्टोपाध्याय और अन्य शीर्ष अधिकारियों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ को इस पूरे मामले में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट जमा करने को कहा था. इस दौरान दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में राज्य सरकार द्वारा देरी का भी जिक्र किया गया. अब खबर सामने आ रही है कि मामले में नौ अधिकारियों पर गाज गिरी है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement