नई दिल्ली। फ्रांस में मंगलवार को 75वें कान फिल्म महोत्सव की शुरूआत हो गई. इसमें भारत की ओर से 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृव केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. इसी बीच आज भारतीय पवेलियन का भी उद्धघाटन होगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियों संदेश भी दिखाया जाएगा. बता दें कि इस महोत्सव में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है।
कान फिल्म महोत्सव उद्घाटन के मौके पर 11 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई. जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय परिधान में दिखे. उनके साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर, गीतकार एवं कवि प्रसून जोशी, वाणी टी टीकू और संगीतकार रिकी केज भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से अधिक वक्त से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 75वें कान फिल्म महोत्सव की फ्रांस में शुरुआत हो गई. महोत्सव की शुरुआत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो के जरिए महोत्सव को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने सिनेमा और वास्तविक जिंदगी के बीच संबंध के बारे में विस्तार से अपने बात रखी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि इस वक्त हमें चार्ली चैपलिन जैसे अभिनेताओं की जरूरत है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अपने संबोधन में फिल्म द ग्रेट डिक्टेटर में दिए अंतिम भाषण को पढ़ते हुए कहा कि एक दिन पुरुषों की नफरत समाप्त हो जाएगी और सभी तानाशाह मारे जाएंगे. उनकी सभी शक्ति जनता के पास वापस लौट आएगी. इसके साथ ही जेलेंस्की ने फिल्म निर्माताओं से फांसीवाद पर हास्य व्यंग्य करने को कहा. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने चार्ली चैपलिन की जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर पर किए व्यंग्य की खूब प्रशंसा की. जेलेंस्की ने आगे कहा कि हमें इस वक्त नए चार्ली चैपलिन की जरुरत है. दुनिया को दिखाए कि सिनेमा चुप नहीं है।
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…