नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि ये कानून देशभर में कब से लागू होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम लागु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मंच से यह गारंटी दे […]
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि ये कानून देशभर में कब से लागू होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अगले एक सप्ताह में नागरिक संशोधन अधिनियम लागु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मंच से यह गारंटी दे रहा हूं कि अगले 7 दिनों में केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू हो जाएगा। बता दें कि शांतनु ठाकुर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि सीएए कानून का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत पड़ोसी तीन देशों के छह समुदायों को फास्ट ट्रैक नागरिकता देना है। सीएए कानून को मंजूरी दे दी गई है लेकिन अभी तक इसे लागू करने के नियमों को अधिसूचित नहीं किया गया है और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के मुताबिक ये अगले एक सप्ताह में लागू हो सकता है।
बंगाल के बनगांव से भाजपा के लोकसभा सांसद शांतनु ठाकुर ने अपने सीएए वाले बयान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात दोहराई है। पिछले साल दिसंबर में, अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी और कोई भी इसको रोक नहीं सकता। उनकी ये टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कही थी, जो सीएए का लगातार विरोध करती रही हैं।