नई दिल्ली, देश के छह राज्यों में तीन लोक सभा और 7 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान हुआ था. जहां आज इन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आ गए हैं.
लोकसभा – इन उपचुनावों में रामपुर और आजमगढ़ की लोकसभा सीटें सबसे अधिक महत्वपूर्ण रही. यह सीटें समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी. तीसरी लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की रही. यह सीट भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ी थी.
विधानसभा – जिन 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट है जो आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने राज्यसभा सदस्य बनने के बाद छोड़ी है. अन्य विधानसभा सीटों में आंध्र प्रदेश की अतमाकुर, झारखंड की मंदार और त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरदोवाली, जुबराजगनर और सुरमा सीट हैं. जिसके बाद आज इन सभी सीटों के मतगणना 8 बजे शुरु हो जाएगी.
रामपुर- रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी घनश्यान श्याम लोधी ने जीत हासिल की है. ये जीत काफी हैरान करने वाली है. क्योंकि रामपुर को हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का गढ़ माना गया है. बता दें, घनश्यान श्याम लोधी ने यहां 3,67,104 वोट हासिल किए जबकि उन्हें टक्कर देने वाले सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने 3,25,056 वोट हासिल किए.
आजमगढ़ – आजमगढ़ की जीत भी ऐतिहासिक रही. जहां बीजेपी के दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने सपा के धर्मेंद्र यादव को मात दी. बता दें, निरहुआ को 2,99,968 मत मिले हैं. वहीं सपा के धर्मेंद्र यादव को 2,90,835 वोट मिले थे. इस बीच बीएसपी के गुड्डू जमाली को 2,57,572 ने वोट अपने नाम किए.
पंजाब विधानसभा चुनावों में भारी मतों से जीतने के बाद भी आम आदमी पार्टी अपनी संगरूर लोकसभा सीट को बचाने में असफल रही. जहां पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की. इन उपचुनावों में निकटतम प्रतिद्वंद्वी व राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमेल सिंह रहे. जिन्हें अकाली दल (अमृतसर) के प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह ने 5,822 मतों से हराया।
त्रिपुरा की टाउन बारदोवली सीट पर भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंंत्री मानिक साहा ने जीत हासिल की. ये उपचुनाव उनके लिए बेहद अहम् थे. उन्होंने 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. साहा को इन उपचुनावों में कुल 17,181 वोट मिले हैं. इस जीत के साथ ही उनकी सीएम की कुर्सी भी बच गई. असल में, साहा अभी तक विधानसभा के सदस्य नहीं थे इसलिए उनके लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम था ताकि वह त्रिपुरा के सीएम बने रहे.
त्रिपुरा की अगरतला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने 3,163 मतों की बढ़त से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 17,241 वोट मिले है. जो डाले गए कुल वोट का 43.46 प्रतिशत रहा. इस जीत के बाद रॉय बर्मन विधानसभा में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बन गए हैं. बता दें, साल 2018 में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गढ़ माने जाने वाले जुबराजनगर में बीजेपी को 4,572 मतों के अंतर से जीत मिली. भाजपा उम्मीदवार मलिना देबनाथ 18,769 को (51.83 प्रतिशत) जबकि माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ को 14,197 (39.2 प्रतिशत) मत मिले. वहीं त्रिपुरा की सुरमा सीट पर भाजपा उम्मीदवार स्वप्ना दास को 4,583 मतों के अंतर से जीत मिली है. उन्हें कुल 16,677 (42.34 प्रतिशत) वोट मिले हैं. इस सीट पर उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी टिपरा मोथा के उम्मीदवार बाबूराम सतनामी के खाते में 12,094 (30.7 प्रतिशत) वोट आए थे.
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आप का ही परचम लहराया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 10867 वोटों से जीत हासिल की. दूसरा स्थान 27304 वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को मिला. इन उपचुनावों में भी कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी केवल 1696 वोट ही हासिल कर पाई.
आंध्र प्रदेश की आत्मकूर सीट पर सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की. जहां प्रत्याशी एम. विक्रम रेड्डी ने 82,742 वोटों से अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा केजी भरत कुमार को धुल चटाई.
झारखंड का उपचुनाव भी कांग्रेस के लिए अच्छा रहा. जहां रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने अपना कब्जा जमाया। परिणाम के अनुसार शिल्पी नेहा तिर्की ने करीब 23 हजार वोटों से अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को धुल चटाई.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…