Advertisement
  • होम
  • top news
  • By Election 2023 : 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को करवाए जाएंगे उपचुनाव

By Election 2023 : 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को करवाए जाएंगे उपचुनाव

नई दिल्ली : बुधवार(18 जनवरी) को चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जहां त्रिपुरा में 16 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी. 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 5 राज्यों […]

Advertisement
Election
  • January 18, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बुधवार(18 जनवरी) को चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जहां त्रिपुरा में 16 फरवरी को और मेघालय व नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी. 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग ने 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की है. सभी राज्यों में उपचुनाव 27 फरवरी को होंगे और नतीजे 2 मार्च को ही आएंगे.

चुनाव की तारिख

गौरतलब है कि तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और लक्षद्वीप में 1-1 सीट और महाराष्ट्र की 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लक्षद्वीप में लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव करवाया जाएगा. जबकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में विधानसभा सीट के लिए फिर चुनाव करवाना है. इनकी तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. जहां चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 1 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव करवाए जाएंगे.

उपचुनाव का कार्यक्रम

चुनाव आयोग के अनुसार इन सीटों पर चुनाव के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. वहीं सात फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच कर 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. 27 फरवरी को मतदान इन सभी सीटों पर मतदान करवाया जाना है. दो मार्च को छह विधानसभा सीटों और एक राज्य की लोकसभा सीट के उपचुनाव का रिजल्ट सामने आएगा.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

विधानसभा सीटें
अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट
झारखंड की रामगढ़
पश्चिम बंगाल की सागरदिघी
तमिलनाडु की इरोड
महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों कस्बा पेठ और चिंचवड़

इसके अलावा केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप की लोकसभा सीट लक्षद्वीप के लिए भी उपचुनाव करवाया जाएगा.

रिक्त होने का कारण

लक्षद्वीप सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य साबित करने के बाद यह सीट खाली हुई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश की लुमला(एसटी) विधानसभा सीट विधायक जंबे ताशी के निधन के बाद खाली हुई. झारखंड की रामगढ़ विधानसभा सीट से विधायक ममता देवी को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था. तमिलनाडु की इरोड(पूर्वी) सीट विधायक थिरुई थिरुमहान की मृत्यु के बाद खाली हुई है. पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट पर विधायक सुब्रत साह की मौत के कारण यह सीट खाली हुई है. वहीं, महाराष्ट्र की कस्बापेठ और चिंचवाड विधान सभा सीटें भी विधायकों की मृत्यु के बाद खाली हुई है.

 

Advertisement