नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद यह सत्र शुरू होगा। वर्तमान लोकसभा का ये आखिरी सत्र है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कल यानी एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद अपना पूर्ण बजट पेश करेगी।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड किए गए 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है. बजट सत्र से पहले मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही जोशी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ फोटो शूट है. इस गठबंधन की मौत तो करीब हो ही गई है. अब इसका ब्रेन डेड है.
बता दें कि मंगलवार को संसद में हुई इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल समेत 30 दलों के 45 नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले और राज्य सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का भी जिक्र किया.
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…