top news

Budget Session 2023: राहुल पर पलटवार से लेकर इंदिरा-नेहरू तक… जानिए सदन में क्या बोले PM मोदी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार(9 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा करते हुए राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी योजनाओं के नामों पर सवाल उठाते हैं और इन्हें कुछ योजनाओं के नामों में संस्कृत शब्दों के इस्तेमाल पर भी इन्हें आपत्ति है. इतना ही नहीं उन्होंने नेहरू जी सरनेम को लेकर भी गांधी परिवार को घेरा. आइए जानते हैं क्या रही उनके भाषण की बड़ी बातें.

 

मल्लिकार्जुन पर साधा निशाना

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा. वह बोले- मल्लिकार्जुन खड़गे जी कल शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं. मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं कि मैं आता हूं लेकिन आप शिकायत करने से पहले ये भी तो देखिए कि वहां एक करोड़ 70 लाख बैंक खाते खुले हैं. इन खातों में से 8 लाख से ज्‍यादा जनधन खाते खुले. अब वहाँ जनता ने वहाँ कांग्रेस का खाता ही बंद कर दिया तो इसमें मैं क्या करूँ.

विपक्षी सांसदों पर कटाक्ष

 

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मोशन ऑफ थैंक्स के दौरान राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे ‘गरीबी हटाओ’ कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में हंगामा और नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों पर कटाक्ष किया. उन्होंने अपना सीना ठोका और कहा कि आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा. मैं देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने को निकला हूं.

लड़कियों की भागीदारी पर क्या बोले PM?

इस दौरान प्रधानमंत्री ने सेना में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी पर कहा कि ‘जब सियाचीन में मेरे देश की बेटी भारत मां की रक्षा के लिए तैनात होती है तो आज मुझे बेहद गर्व होता है. क्योंकि आज देश में बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या भी बढ़ रही है.’

विपक्ष पर जमकर बरसे

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को भी घेरते हुए कहा, ‘जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.’ वह आगे कहते हैं कि सदन में ऐसे लोग भी बैठे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कई सिद्धियां प्राप्त की हैं. देश सदन में होने वाली बातों को बेहद गंभीरता से सुनता है.

किसी परिवार की जागीर नहीं देश

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार पर हैं. लेकिन अगर कुछ योजनाओं में नेहरू जी के नाम का प्रयोग नहीं हुआ तो उन लोगों का खून गर्म हो जाएगा. नेहरू जी का नाम छूट जाता है तो कई लोगों का बाल खड़ा हो जाता है लेकिन आज गांधी परिवार का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम क्यों नहीं रखता है?’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘इतना बड़े और महान व्यक्ति का सरनेम आपको मंजूर क्यों नहीं है? परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते रहे हो? कुछ लोगों को समझना चाहिए कि सदियों पुराना देश जो जन-जन की पीढ़ियों से बना हुआ है आज किसी परिवार की जागीर नहीं है। वह आगे कहते हैं, ‘हमने खेल रत्न का पुरस्कार मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रख दिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर अंडनाम में और स्वराज के नाम पर द्वीपों का नाम किया. देश नेताजी के योगदान के लिए आज तक गर्व करता है.’

दुनिया की नज़र में भारत

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आज हिंदुस्तान डिजिटल दुनिया में लीडर बना हुआ है. एक समय था देश जब मोबाइल इंपोर्ट करता था, आज मेरा देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है. देश बहुत तेज गति से हर तकनीक को अपना रहा है.

कोरोना काल पर क्या बोले PM?

कोरोना काल को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की ऐसी वैक्सीन बनाई। ये वैक्सीन दुनिया भर में स्वीकृत की गई और इससे दुनिया भर के 150 देशों को लाभ हुआ. क्योंकि विश्वास बहुत बड़ी ताकत है, हमने जनता का विश्वास जीता है. भले ही हमें मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूर दराज के गांवों को आशा दिखाई दी. पहले की सरकारों में कुछ घंटे ही बिजली आया करती थी. आज सरकार 22 घंटे तक बिजली देने का प्रयास कर रही है. टेक्नोलॉजी की ताकत से वर्किंग कल्चर को बदला है.

इंदिरा सरकार पर क्या बोले पीएम मोदी?

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने ये याद दिलाते हुए कहा कि ‘संविधान के अनुच्छेद 356 का कांग्रेस ने सबसे अधिक दुरुपयोग किया. दरअसल, विपक्ष शासित राज्य की सरकारों का केंद्र पर ईडी और सीबीआई के सहारे उन्हें परेशान करने का आरोप लगता ही रहता है. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हम पर आरोप लगते हैं कि हम राज्य सरकार को परेशान करते हैं. लेकिन इतिहास उठा कर देखिए कि वह कौन सी पार्टी थी जिसने अनुच्छेद 356 का सबसे अधिक इस्तेमाल किया. उन्होंने 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया. इसमें केवल इंदिरा गांधी ने आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया है.’

‘सुन लीजिए’

पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं कि केरल में जो लोग इनके साथ खडे़ हैं. वह भी सुन लीजिए कि राज्य में वामपंथी सरकार चुनी गई थी. इस सरकार को पंडित नेहरू पंसद नहीं करते थे. कुछ ही समय बाद इस सरकार को घर भेज दिया गया. DMK के दोस्तों आप भी सुन लो कि तमिनलाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकार को भी कांग्रेस ने ही बर्खास्त किया. एमजीआर की आत्मा आज देखती होगी कि आप क्या कर रहे हो.’

शरद पवार का किया ज़िर्क

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार का भी जिक्र किया और कहा कि ‘उनको मैं काफी आदरणीय मानता हूं. 1980 में उनकी सरकार गिरा दी गई थी और आज वो कहां है. हर किसी क्षेत्रीय नेता को उन्होंने (कांग्रेस) परेशान किया. यह कांग्रेस की राजनीति का स्तर रहा है और गर्वनरों के ऑफिस को कांग्रेस के ऑफिस में बदल दिया गया.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Riya Kumari

Recent Posts

Look Back 2024 : NCPI चार नए देशों में लॉन्च करेगा UPI, डिजिटल भुगतान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा

UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…

8 minutes ago

Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…

16 minutes ago

अभिषेक शर्मा को मिली पंजाब की कप्तानी, अर्शदीप सिंह टीम से हुए बाहर

अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…

27 minutes ago

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मचाई धूम, बाहुबली 2 को पछाड़ा

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…

36 minutes ago

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेशियों के भारतीय बनाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…

37 minutes ago

सोच-समझकर बोलें यूनुस, नहीं तो.. भारत ने बांग्लादेश को दो-टूक समझाया!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…

46 minutes ago