पीएम मोदी ने बजट 2023 पर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। वंचितों को ये बजट वरीयता देता है। आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को ये बजट पूरा करेगा
[01:43]
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बजट को लेकर कहा है कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। लेकिन ये संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने गोल-गोल बातें की। ये बजट सिर्फ खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया गया बजट है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।
संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर में बड़ी छूट की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। ये छूट न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि आगामी वित्त वर्ष में क्या चीजें सस्ती होंगी और क्या महंगी होंगी। उन्होंने कहा कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसके साथ ही विदेश से आने वाले सामान, सिगरेट और सोना-चांदी महंगे होंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, ये रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2014 में रेलवे को आवंटित किए गए बजट से ये 9 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रूपये किए जाने का ऐलान किया।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बनाएंगे। इसके साथ ही डिजीलॉकरस, आधार को पते के प्रमाण के रूप में माना जाएगा।
निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि साल 2014 से ही हमारी सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बहेतर बनाने की रही है। पिछले 9 सालों में देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था इस वक्त सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का यह पहला बजट है। हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है। दुनिया में सुस्ती के बावजूद भारत की ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी के आसपास है। इस चुनौतीपूर्ण समय में देश तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है। दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की रफ्तार की सहारना की है। दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा माना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री साल 2023-24 के लिए लोकसभा में आम बजट पेश कर रही है। उनके भाषण पर पूरे देश की निगाहें हैं। उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी तक वित्त मंत्री के भाषण को बड़े गौर से सुन रहे हैं।
बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी मिल गई। अब इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ेंगी। बता दें कि बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं।
बजट से पहले संसद भवन में मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्ष में चल रही इस बैठक में आम बजट पर मुहर लगेगी। इसके बाद 11 बजे सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा और देश का 75वां बजट पढ़ेंगी।
संसद में आज देश का आम बजट पेश होने वाला है। बजट से पहले संसद में मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई केंद्रीय मंत्री संसद भवन पहुंच गए हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं। थोड़ी ही देर में वो कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री सदन में बजट भाषण पढ़ेंगी। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बजट पेश करने की औपचारिक मंजूरी ली।
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकाता की और उन्हें बजट की पहली कॉपी सौंपी। बता दें कि आज संसद में आम बजट 2023-24 पेश होने वाला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन की ओर निकल चुकी हैं। सुबह 9 बजे वो वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 के बाहर निकलीं। इसके बाद बजट के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और वित्त मंत्री का फोटो सेशन हुआ। निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की पहली कॉपी सौंपेंगी।
बजट पेश होने से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वित्त मंत्रालय के ऑफिस से वह बजट की कॉपी लेकर संसद जाएंगी।
बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड के घर पूजा हुई। पूजा के बाद वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि ये बजट सभी के लिए कल्याणकारी होने वाला है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट 2023-24 पेश करेंगी। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा। उनके इस भाषण पर पूरे देश की निगाहें होंगी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने भी कहा था कि भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर है।
मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वे पेश किया गया। इस सर्वे में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ में सुस्ती का अनुमान जताया गया है। सर्वे में बताया गया है कि 2023-24 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ रेट 6.5% रहेगी। संसद में आर्थिक सर्वे पेश होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने देश की जीडीपी, कृषि, रक्षा, अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…