[02:45] पीएम मोदी ने बजट पर क्या कहा? पीएम मोदी ने बजट 2023 पर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। वंचितों को ये बजट वरीयता देता है। आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग […]
पीएम मोदी ने बजट 2023 पर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। वंचितों को ये बजट वरीयता देता है। आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को ये बजट पूरा करेगा
[01:43]
राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बजट को लेकर कहा है कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। लेकिन ये संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने गोल-गोल बातें की। ये बजट सिर्फ खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया गया बजट है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।
#UnionBudget2023 | Personal Income Tax: "The new tax rates are 0 to Rs 3 lakhs – nil, Rs 3 to 6 lakhs – 5%, Rs 6 to 9 Lakhs – 10%, Rs 9 to 12 Lakhs – 15%, Rs 12 to 15 Lakhs – 20% and above 15 Lakhs – 30%, " says Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/li3dXsHGfA
— ANI (@ANI) February 1, 2023
संसद में आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर में बड़ी छूट की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। ये छूट न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी।
Personal income-tax | Income tax- rebate extended on income up to Rs 7 lakhs in new tax regime: FM Sitharaman pic.twitter.com/X8rmVH7Gh2
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि आगामी वित्त वर्ष में क्या चीजें सस्ती होंगी और क्या महंगी होंगी। उन्होंने कहा कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। इसके साथ ही विदेश से आने वाले सामान, सिगरेट और सोना-चांदी महंगे होंगे।
Custom duty on cigarettes increased: FM Nirmala Sitharaman#UnionBudget2023
— ANI (@ANI) February 1, 2023
I propose to provide relief on Customs Duty on import of certain parts & inputs like camera lens & continue the concessional duty on lithium-ion cells for batteries for another year: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/ZOq2u0cP08
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, ये रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2014 में रेलवे को आवंटित किए गए बजट से ये 9 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रूपये किए जाने का ऐलान किया।
Capital outlay of Rs 2.40 lakh cr for Railways in next financial year: FM Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) February 1, 2023
The outlay for PM Awaas Yojana being enhanced by 66% to over Rs 79,000 crores: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/xpRDTvYyah
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बनाएंगे। इसके साथ ही डिजीलॉकरस, आधार को पते के प्रमाण के रूप में माना जाएगा।
For business establishments required to have Permanent Account Number, the PAN will be used as a common identifier for all Digital Systems of specified government agencies: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/Mbnt7ZgGVS
— ANI (@ANI) February 1, 2023
निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि साल 2014 से ही हमारी सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बहेतर बनाने की रही है। पिछले 9 सालों में देश के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था इस वक्त सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रही है।
Govt's efforts since 2014 have ensured for all citizens, a better quality of life & life of dignity. The per capita income has more than doubled to Rs 1.97 lakh. In these 9 years, the Indian economy has increased in size from being 10th to 5th largest in the world: FM Sitharaman pic.twitter.com/e1NbhBzZMc
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का यह पहला बजट है। हमारी सरकार ने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है। दुनिया में सुस्ती के बावजूद भारत की ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी के आसपास है। इस चुनौतीपूर्ण समय में देश तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है। दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की रफ्तार की सहारना की है। दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता सितारा माना है।
The world has recognized India as a bright star, our growth for current year is estimated at 7.0%, this is the highest among all major economies, in spite of massive global slowdown caused by pandemic and the war: FM Sitharaman pic.twitter.com/QpZbCmj9si
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री साल 2023-24 के लिए लोकसभा में आम बजट पेश कर रही है। उनके भाषण पर पूरे देश की निगाहें हैं। उद्योगपतियों से लेकर आम आदमी तक वित्त मंत्री के भाषण को बड़े गौर से सुन रहे हैं।
Delhi | Finance Minister Nirmala Sitharaman presents #UnionBudget 2023-24
"This is the first Budget in Amrit Kaal," FM says. pic.twitter.com/JEExXWl2Ko
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट से पहले संसद में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी मिल गई। अब इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ेंगी। बता दें कि बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंच गई हैं।
बजट से पहले संसद भवन में मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्ष में चल रही इस बैठक में आम बजट पर मुहर लगेगी। इसके बाद 11 बजे सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा और देश का 75वां बजट पढ़ेंगी।
संसद में आज देश का आम बजट पेश होने वाला है। बजट से पहले संसद में मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई केंद्रीय मंत्री संसद भवन पहुंच गए हैं।
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament.
A Union Cabinet meeting will be held here shortly. Following this, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2023 at the Parliament, at 11 am. pic.twitter.com/t8pD8LsNfN
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं। थोड़ी ही देर में वो कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगी। इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री सदन में बजट भाषण पढ़ेंगी। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बजट पेश करने की औपचारिक मंजूरी ली।
Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Parliament.
A Union Cabinet meeting will be held here at 10 am following which the Finance Minister will present the #UnionBudget2023 in the Parliament at 11 am. pic.twitter.com/4RN67imH50
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकाता की और उन्हें बजट की पहली कॉपी सौंपी। बता दें कि आज संसद में आम बजट 2023-24 पेश होने वाला है।
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman, MoS Dr Bhagwat Kishanrao Karad, MoS Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2023-24. pic.twitter.com/S9GJiDG1aw
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन की ओर निकल चुकी हैं। सुबह 9 बजे वो वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 के बाहर निकलीं। इसके बाद बजट के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और वित्त मंत्री का फोटो सेशन हुआ। निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की पहली कॉपी सौंपेंगी।
Budget 2023 Live Updates | FM Sitharaman to present Union Budget 2023-24 today; last full budget of Modi govt 2.0
LIVE @ANI | https://t.co/4TjMCCs0tx#NirmalaSitharaman #UnionBudget2023 #UnionBudget #Budget2023 #BudgetSession pic.twitter.com/p7uyowRWt4
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2023
बजट पेश होने से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वित्त मंत्रालय के ऑफिस से वह बजट की कॉपी लेकर संसद जाएंगी।
Delhi | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance, ahead of the Budget presentation pic.twitter.com/XzWkXKeV8J
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट से पहले वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड के घर पूजा हुई। पूजा के बाद वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि ये बजट सभी के लिए कल्याणकारी होने वाला है।
Delhi | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad offers prayers before the presentation of the Modi government's Union Budget 2023
This is the BJP government's last full budget before the 2024 general elections pic.twitter.com/UoxQm24gRP
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट 2023-24 पेश करेंगी। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा। उनके इस भाषण पर पूरे देश की निगाहें होंगी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को संसद का सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने भी कहा था कि भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर है।
मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वे पेश किया गया। इस सर्वे में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ में सुस्ती का अनुमान जताया गया है। सर्वे में बताया गया है कि 2023-24 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ रेट 6.5% रहेगी। संसद में आर्थिक सर्वे पेश होने के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने देश की जीडीपी, कृषि, रक्षा, अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया था।