उत्तर प्रदेश: लखनऊ में चल रहे इंडिया न्यूज के कार्यक्रम मंच में बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी को निशाना साधा है. सतीश चंद्र ने राम मंदिर नहीं बनने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को 3 साल हो गए लेकिन अब तक नींव भी नहीं राखी गयी.
सतीश चंद्र ने कहा कि मंदिर नाम पर पैसे वो अपने पार्टी में लगाने के बजाए भगवान के नाम पर लगाइये। सतीश चंद्र ने ब्राह्मण और बीजेपी में अंतर बताया, उन्होंने बताया कि हम ईश्वर को अपने दिल और मंदिर में रखते है जबकि भारतिया जनता पार्टी राम को हाथ में लेकर घूमेंगे और बोलेंगे कि वोट और नोट भगवान के नाम पे देदो.
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र ने आगे कहा कि आप ईश्वर के पैसे ले रहे है और सोच रहे कि किसी को पता नहीं चलेगा तो आप बहुत बड़ी गलत फहमी में है. भगवन राम के नाम पे घोखाधड़ी कर रहे है. इसके साथ ही महिलाओं सुरक्षा के मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 2 घंटे में महिलाओं के साथ दुराचार हो रहा है. मन में अगर महिलाओं के लिए सम्मान रखे तो सारी चींजे सही हो जाएंगी. उत्तर प्रदेश की जनता इनको पहचान गयी है और अब जवाब भी देगी.
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…